Life Insurance on Debit Card – मिल सकता है 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस, कैसे उठाएं इसका लाभ

Life Insurance on Debit Card

Life Insurance on Debit Card जब किसी भी बैंक में खाता खुलवाते हैं तो आपको उसके साथ में डेबिट कार्ड जिसे एटीएम कार्ड भी कहा जाता है, आपको दिया जाता है. बेहद कम लोगों को ही पता है कि आप अपने एटीएम कार्ड पर आप 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस भी सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे.

वर्तमान के इस डिजिटलीकरण के दौर में लगभग सभी बैंक कस्टमर के पास डेबिट कार्ड (Debit Card) जरूर होता है. डेबिट कार्ड का इस्तेमाल हम ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए ज्यादा करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि डेबिट कार्ड के कई सीक्रेट फीचर्स भी हैं. जिनके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है.

अगर आपके पास डेबिट कार्ड है, तो आपको जरूर जानना चाहिए कि आप अपने डेबिट कार्ड के हेल्प से 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं. वर्तमान दौर में अच्छे कवर के लिए लाइफ इंश्योरेंस की बहुत जरूरत है. कई बार लोग इसके महंगे प्रीमियम के कारण इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. लेकिन अगर आप डेबिट कार्ड का यूज करते हैं तो आप इसका फायदा फ्री में उठा सकते हैं.

डेबिट कार्ड पर मिल सकता है 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस – Life Insurance on Debit Card

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक, अगर किसी दुर्घटना में डेबिट कार्ड होल्डर की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार वालों को 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस मिल जाता है. हालांकि ये रकम कार्ड के टाइप पर निर्भर करता है. बता दें कि अगर आप किसी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको डेबिट कार्ड ईश्यू हो जाता है.

किस कार्ड पर कितनी मिलती है इंश्योरेंस – Life Insurance on Debit Card

आइए जानते हैं कार्ड के टाइप के बारे में 

•    अगर आपके पास क्लासिक डेबिट कार्ड है तो आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है. 

•    अगर आपके पास प्लेटिनम डेबिट कार्ड है तो आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर के रूप में 2 लाख रुपये  तक मिलता है. 

•    प्लेटिनम मास्टर डेबिट कार्ड है तो आपको लाइफ इंश्योरेंस का 5 लाख रुपये  तक मिल जाता है. 

•    नॉर्मल मास्टर कार्ड यूजर्स को 50 हजार रुपये  तक का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है. 

•    अगर आपके पास वीजा कार्ड है तो आपको 1.5 से 2 लाख रुपये  तक इंश्योरेंस फ्री में मिल जाता है. 

•    इंश्योरेंस की रकम को आप कार्ड होल्डर की असमायिक मौत की हालत में भी क्लेम कर सकते हैं. 

•    इसके लिए कार्ड होल्डर के नॉमिनी को बैंक में डेट सर्टिफिकेट, एफआईआर की कॉपी, कार्ड होल्डर पर आश्रित का प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट को जमा करना होता है.

बैंक से करें संपर्क – Life Insurance on Debit Card

अपने डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस पाने के लिए और लाइफ कवर से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए आप अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर भी बात कर सकते हैं और इन फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं.

– More Video For Subscribe YouTube Channel 


Website Mor Updates For Go On Home Page

Related posts

Leave a Comment