77+ Motivational Status In Hindi | TOP मोटिवेशन स्टेटस

Motivational Status In Hindi

Motivational status in hindi: When we go through difficult situations of life, life teaches us pain and learning to live, some do not let stress dominate them by taking this pain in a positive way, but some friends take this test of life in the right way. Due to not taking it from them, mental stress dominates them.

So in today’s post of Motivational Status in Hindi, we are sharing Motivational status in hindi for students with you. So that nothing feels good in life, pain and disappointment keep them falling from all sides, so today we have brought motivational status for you, which will help you to keep motivated.

Motivational status in hindi

जिनको अपने काम से मोहब्बत होती है
उन्हे ही वक्त की सही कीमत पता होती है..!!

जिस इंसान के हौसले ऊंचे होते है
उसकी मंजिल की राहों में
हर मुश्किल छोटी होती है..!!

समय ओर उम्मीद
जिस इंसान साथ है
कामयाबी का सिद्धांत
हमेशा उसके पास है..!!

जनाब जिस इंसान का विजन है बड़ा
वो कभी भी जमाने के तानों से नही डरा..!!

जिसने अंधेरो में भी खुद को जगाये रखा है
उसने ही कामयाबी की लौ को
दिल में जलाये रखा है.!!

सक्सेस का रास्ता असफलता
से होकर ही गुजरता है
जिसके पास धैर्य है
वही इसे प्राप्त करता है..!!

कद बड़ा नही करते एड़ियां उठाने से
दिल में जुनून जगाना पड़ता है
सक्सेस पाने के लिए.!!

जो तूफानों में भी चलने का हुनर जानते है
वही दुनिया में इतिहास रचते है.!!

तूफानों से लड़कर अपनी मंजिल पाएंगे
कुछ इस कदर जमाने में
हम अपना हुनर दिखाएंगे.!!

जुनून एक ऐसी अवस्था है जहां से
सफलता के हथियार निकलते है.!!

गुमशुदा सी जिंदगी
को खुलकर जीना है
हर मुश्किल से लड़ने
का हुनर सीखना है..!

Motivational status in hindi two line

परिस्थितियो को हर हाल में हराना है
ऐ मुसाफिर तुझे अपनी
मंजिल को हर हाल में पाना है..!

उम्मीद की लौ अपने दिल में
हमेशा जगाए रखना
अपनी मंजिल की तरफ कदम
हर हाल में बढ़ाते रहना..!

वक्त का सदुपयोग कर
बुलंदियो को हासिल करना है
मंजिल की राहो में आई
मुश्किलो को हर हाल में सहना है..!

वक्त की चुनौती को
स्वीकार करो -और
अपनी जिंदगी को
सही गियर में पार करो !

जिंदगी इंसान को नए
सपने और नए दिशाएं देती
है यही इंसान को काबिल
बनने का विजन देती है !

जिनके इरादे
दमदार ​होते है उनकी
​मंजिल की राह में
काटे भी असरदार होते हैं !

मंजिल तक जाने की
शर्त लगा रखी है खुद से
लड़ने की कसम हमने खा रखी है !

​किस्मत से लड़कर
​अपनी कहानी लिखती हूं
​अपने जीतने का हौसला
​और दिल में जुनून रखती हूं !

Motivational status in hindi for boy

रोज अपनी जिंदगी को
एक नया ख्वाब देता हूं
अपने जज्बे और सपने
को एक नई शुरुआत देता हूं !

खेल मेरी जिंदगी में
एक जुनून भरता है
​एडवेंचर ही मेरी
जिंदगी को सुकून देता है

जो दिल में जुनून और
आंखों में अंगारे रखते है
वही मंजिल की तरफ
कदमों की रफ्तार रखते है !

​कठिनाइयों से लड़कर
​एक नया इतिहास लिखेंगे
​जीत की कहानी को
​नए अंदाज में लिखेंगे !

​ठोकरे ही इंसान को जिंदगी
​में बहुत कुछ सिखाती है
​सही मेहनत ही मंजिल
​का द्वार खोलती है !

​मेहनत के दम पर मंजिल
का मुकाम मिला है वक्त से
लड़कर सफलता का सलाम मिला है !

जैसे नदी में कभी भी
रिवर्स गियर नही होता
वैसे ही इंसान की जिंदगी में
भी रिवर्स गियर नही होना चाहिए !

​मुश्किलों से लड़कर
खुद को मजबूत करना है
​जब तक सक्सेस ना
​मिले तब तक लड़ना है !

Inspirational status in hindi for fb


​अकेले चलने का हौसला
​जो दिल में रखते है वही
सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते है !

​ए मंजिल के मुसाफिर
चलता जा वीरों की
तरह अपनी सफलता
का गीत अपने दिल
में गाए चले जाओ !

​उम्मीद की लो मैंने दिल में जगा रखी है
​फूलों की महक इस दिल में जगा रखी है !

​माउंटेन पर्वत इंसान की
​जिंदगी को प्रेरित करते हैं
​यही जिंदगी को नया ख्वाब
और जीने की उम्मीद देते हैं !

​अपने लफ्जों को कलम के सहारे
​डायरी में लिखने लगी हूं नेचर की
खूबसूरती को अल्फाजों में पिरोने लगी हूं !

प्रगति के पथ पर चलता जा रहा हूं
प्रकृति की सुंदरता को बसाए जा रहा हूं !

कठिन परिश्रम इंसान के
सक्सेस की ऐसी चाबी है
जहां से खुद के टैलेंट को
पहचानने के हीरे निकलते हैं !

कठिनाइयों की राह पर जो चलता है
वही डायमंड की तरह चमकता है !

Motivational attitude status in hindi

अपने टैलेंट को तलाशने में लगा हूं
इसीलिए प्रैक्टिस पर फोकस कर रहा हूं !

डायमंड को परखना हो तो
अंधकार का दीदार कर अजनबी
रास्ते पर चलने का हौसला रख !

सक्सेस के लिए जिगर में
जुनून चाहिए गगन भी आएगा
जमीन पर खुद पर भरोसा चाहिए !

​छोड़ा जिन्होंने मुझे मेरा समय देख के
​वादा है खुद से ऐसा मुकाम हासिल करूंगा कि
​वे मेरी एक झलक पाने के लिए तरस जाएंगे !

​सूरज की रोशनी हमें जीने की वजह देती है
​यह जिंदगी को रोज नई आशाएं देती है !

​जिसकी संकल्प शक्ति बड़ी होती है
उस इंसान के सामने मुश्किलें खड़ी होती है !

​बिना संघर्ष के जिंदगी का कोई
​भी सपना पूरा नही होता
​बिना उड़ान के कोई भी
​परिंदा महान नही होता !

​अपनी ख्वाहिशों को एक
​नई शुरुआत देने लगी हूं
​अपने सपनों को एक
​नई दिशा देने लगी हूं !

​असफलताओं की चुनौती
​को स्वीकार करते जा रहे है
​सफलता की तलाश में
​मंजिल की तरफ जा रहे है !

आसमान में रेनबो निकल आया है
​इसने सभी रंगों को सजाया है
​जिंदगी को नए रंग और
​चिड़ियों मधुर संगीत गाया है..!

Final words on Motivational status in hindi


आपको हमारी आज की motivational status in hindi वाली पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं। यदि आप अपनी कोई कीमती सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें जरूर दे सकते हैं। हम आपके अनमोल सुझाव का इंतजार करते हैं तो मिलते हैं फ्रेंड्स एक और नई और यूनिक पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

SHAYARI   HINDI QUOTES    ENGLISH NEWSPAPER    TRENDING NEWS     WISHES    LIFESTYLE    

If Any Issue Create In Website So Send E mail – techfakt16@gmail.com

Related posts

Leave a Comment