Mahadev quotes in hindi दोस्तों इस जग के चराचर स्वामी भगवान महादेव को कौन नहीं जानता है। ये सृष्टि उनकी ही देन है। महादेव के पास अपार शक्तियाँ हैं। उन्होंने जग कल्याण के लिए प्राणहारी हलाहल विष को भी पी लिया था। भगवान महादेव को उनके अनेकों नामों से पुकारा जाता है जैसे की भोलेनाथ, कैलाशपति, गौरीपति, शंकर, शिवजी, त्रिनेत्री, महाकाल आदि। दोस्तों भगवान शिव के नाम मात्र से ही असुरों के पसीने छूट जाते हैं।
भगवान शंकर की महिमा अनंत है इसलिए आज की इस पोस्ट महादेव कोट्स में Shiv ji quotes, Mahadev status in hindi आपके साथ साझा कर रहे हैं। आशा करते हैं आप इस पोस्ट को बहुत प्यार देंगे।
Mahadev quotes
वो बलशाली होते हुए भी हार गए
जिन्हें खुद पर गुमान था वो हारते हारते
भी जीत गए जिस पर तू मेहरबान था..!!
बाबा अपने चरणों से मुझे लगाए रखों
तेरे सिवा इस दिल को और कोई नहीं भाता है..!!
बाबा मेरे मन में बस आपका वास है क्युकी
आपकी महिमा भक्तों के लिए सबसे खास है..!!
भोले बाबा की महिमा अपरंपार है
इनकी शरण में आओ यहां सभी दुखों की हार है..!!
सुकून तेरा दरबार है तू ही दुखड़ों का पालनहार है
मंजूर है बाबा तेरी हर एक सजा
तू ही हमारी सरकार है..!!
पक्षियों की चहचहाहट ठंडी ठंडी हवा है
केदारनाथ के दर्शन ही सेहत की दवा है..!!
भोले तेरी भक्ति की अनोखी छाया है
आया हूं जबसे आपकी शरण में
खुद को हर दुख से दूर पाया है..!!
भोले तेरे चरणों में समस्त संसार का सुख है
तू ही मेरा दाता है और भी भाग्य विधाता है..!!
मेरी जिंदगी महादेव के सहारे हैं
हम उनके हैं और वो हमारे हैं..!!
उसी के साथ आऊंगी केदारनाथ महादेव
जिसके लिए सोलह सोमवार कर बैठी हूं..!!
मुझे सही और गलत का पता नहीं
लेकिन अगर आप साथ हो तो सब सही है..!!
Mahadev status in hindi
हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से
हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से..!!
हाथ से दिया गया दान और मुख से
लिया गया महादेव का नाम
कभी व्यर्थ नहीं जाता..!!
लाख भटक लो मोह माया के जाल में
शिव के पास ही जाना है अंतिम काल में..!!
महादेव आपकी भक्ति से एक बात सीखी है
कि आपके साथ के बिना यह दुनिया फिकी है..!!
रहने को मर्यादा चुनें देने को सम्मान
ठीक करने को आचरण
और रखने को अभिमान..!!
चाहे ख़ुशी मिले या गम
हमेशा बाबा महादेव के चेले रहेंगे हम..!!
तू ही दुनिया मेरी तू ही है सारा संसार
साथ तेरा चाहिए हमेशा ऐ मेरे पालनहार..!!
Mahadev quotes in hindi
आप ही दिखलाते हो हमेशा सत्य दर्पण
हे महादेव आप पर ही है मेरा जीवन अर्पण..!!
जिनके आगे फीका सारा सिंगार है
वह महादेव जग के पालनहार है..!!
गाते रहेंगे हर हर शंभू का ही गुणगान
क्योंकि शंभू है जग में सबसे महान..!!
जिंदगी ने बहुत कोशिश की है मुझे रुलाने की
मगर डमरू वाले ने
जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की..!!
महादेव का सच्चे मन से लिया गया नाम
और मेहनत से किया गया काम
कभी विफल नहीं जाता..!!
जिक्र प्यार का हो या हो विश्वास का
महादेव आपका जिक्र
सबसे पहले आता है..!!
दुख की शाम को या हो खुशी का सवेरा
महादेव मुझे तो चाहिए
बस आपके दिल में बसेरा..!!
Mahadev quotes on life
जिसके तांडव से हिलता धरती आकाश
और पाताल है वो भक्तों का भोला और
पापियों का महाकाल है..!!
उसका कुछ ना बिगाड़ सके यह दुनिया सारी
जो रखता है बाबा महादेव संग यारी..!!
महादेव हमें नहीं पता हमारी हैसियत
अब आपके हाथों में हीं है सबकी खैरियत..!!
जहाँ science का logic खत्म होता है
वहाँ से मेरे भोले का magic शुरू होता है..!
कानों में कुण्डल गले में नाग लपेटे हैं
मेरे महादेव स्वयं में ब्रह्माण्ड समेटे है..!
गांव का छोरा हु ये मत समझना अकेला हु
सर पर हाथ है महादेव का
क्युकी मैं हर-हर महादेव का चेला हु..!
चेहरे पर मुस्कान हाथो में त्रिशूल है
मैं तो शिव भक्त हु
इनकी आरधना ही मेरे जीवन का मूल है..!
Mahadev quotes in hindi with images
शिव से जुड़कर अब किसी से ना जुड़ पाएंगे
तेरी भक्ति में भोले अपनी जिंदगी बिताएंगे..!
शमशान जिनका ठिकाना है भांग का
वह दीवाना है, काल जिसका दास है
वह महाकाल सर्वव्याप्त है !
क्या धन क्या संपत्ति सब यही रह जाएगा
भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जाएगा !
सोमवार का दिन बहुत खास है
क्योंकि इस दिन में महादेव का वास है !
कितने भोले भाले हैं मेरे महेश
भक्तों के साथ साथ
दुश्मनों के भी मिटा देते हैं क्लेश !
महादेव मैंने अब तक की
जिंदगी से बस यही जाना है
बहुत दर्द सहना पड़ता है
अगर खुशी को पाना है !
जिस इंसान में मोह ना माया है
शिव शंकर को वही इंसान सर्वाधिक भाया है..!!
Mahadev quotes attitude
मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए
बस अपने सर पर
महाकाल का हाथ चाहिए !
घर बार छोड़कर लगाकर बैठे हैं तंबू
नाम एक ही रटते हैं मिल जाए श्री शंभू !
क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुमने
सब कुछ बक्सा है मेरे हिस्से
का उसको देना दाने-दाने को
जो तरसा है ! जय महादेव
मेरी एक आह की भी आपको
खबर हो जाती है
एक पल के लिए भी नाम हूं लु
हर मुश्किल हल हो जाती है
हर हर महादेव !
जहाँ झरने भी शिव के नाम के बहते हैं
जहाँ आकर लोग शांति पाते हैं
उस धाम को केदारनाथ कहते हैं।
होकर पूरी दुनिया से देख बेगाने आए है
बाबा देख तेरे दर पे तेरे दीवाले आए हैं!
ॐ नमः शिवाय् हर हर महादेव आता हूँ
महाकाल दर पे तेरे अपना सर झुकाने को
सौ जन्म भी कम है भोले एहसान तेरा चुकाने को !!
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है
हर भक्त के लिए आप
और हर भक्त आपके लिए खास है !!
Mahakal quotes about life
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का काल
भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो भोलेनाथ का!
चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे भोलेनाथ की !
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेबाबा का पुजारी हूँ।
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !!
मंहाकाल तुम से छुप जाए
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना
मेरी कोई ओकात नही !!
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर
हो गयी मैं जब जब भी रोया, मेरे भोले
बाबा को खबर हो गयी। जय भोले बाबा !!
शमशान की राख देख मन में एक ख्याल आया
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान
life में कितनी बार जलता है !!
Final words on Mahadev quotes
हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया ! दोस्तों आप सभी को पता है की महादेव जितने भोले हैं उतने ही भयंकर भी हैं। उनकी तीसरी आँख में इतनी शक्ति है की एक बारी में ही सम्पूर्ण जगत को समाप्त कर सकते हैं। दोस्तों आज की यह पोस्ट mahadev quotes आपको कैसी लगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
– More Video For Subscribe YouTube Channel