Funny Shayari | फनी शायरी हिंदी में

Funny Shayari

Funny Shayari नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। क्या आप इंटरनेट पर हास्य से भरपूर जोक्स, शायरी की तलाश कर रहे हैं। जिससे कि आप उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट या अपने पसंदीदा लोगों के साथ शेयर करके इस टेंशन भरी जिंदगी में कुछ पल खुलकर हंस सकें। और खुशहाल तरीके से जिंदगी को जी सकें।


तो आपकी यह तलाश यहां पर लिखी गई फनी शायरी में खत्म होती है। आप यहां पर लिखी गई सभी फनी, कॉमेडी शायरियों को पढ़िए और आगे भी साझा कीजिए। आप इन Two line funny shayari, Comedy shayari, Funny shayari for best friend शायरियों को पढ़कर अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। तो एक बार इसे अंत तक जरूर पढ़ें।


Funny shayari


Girlfriend- तुमको मेरी कसम

दारू मत पीना

Dost- भाई तुझे भाभी की कसम

तुझे तो दारु पीनी ही पड़ेगी..!!


when i propose a girl

girl : चांटा मार् कर गाली दूं या

गाली देकर चांटा मारूं..!!


सिंगल रहो तो जल जलकर

मरना है और

रिलेशनशिप में रहो तो लड़-लड़ कर..!!


वह कहती थी सातों जन्म साथ रहेंगे

कल बाइक पंचर हुआ

तो रिक्शा में बैठ कर चली गई..!!


मै तो इतना मासूम हूँ की लड़की

खुद ही बोलती है

कब से देख रही हूँ छेड़ता क्यों नहीं है बे..!!


कमबख्त सुबह-सुबह निंद्रराशन ही है

जिसके चक्कर में सारे आसन रह जाते हैं..!


प्रेम एक निजी संबंध है लेकिन

पकड़े जाने पर

कुटाई सार्वजनिक होती है फिर भी gf

की तलाश जारी..!!


दिनदहाड़े घर में चोरी हो

जाए कोई नहीं देखता

एक दिन चुपके से gf घर बुला लो

तो पूरा मोहल्ला गवा बन जाता है..!!





Funny shayari in hindi


ना छोड़ मुझे अकेला इस तन्हाई में

तेरा साथ चाहिए गेहूं और सरसों की

कटाई में..!!


GF- मेरा बाबू सो गया… हाँ

GF- तो रिप्लाई कैसे दिया बदमाश

BF- मै बाबू का बापू बोल रहा हूँ बहुरानी..!!


मुझे आज तक किसी ने

ये नहीं कहा की तुम मेरी दुनिया हो…

हो सकता है मै किसी का जिला या

तहसील हूँ..!!


हे भगवान् जब गर्लफ्रेंड ही नहीं देनी थी

तो मुझे इतना रोमांटिक क्यों बनाया..!!


कुछ सजाएं सिर्फ लड़कों के लिए ही बनी है

जैसे कि स्कूल में मुर्गा बनना

और बाद में दूल्हा बनना..!!


पेट्रोल और पुष्पा में एक समानता है

कुछ भी हो जाए मैं झुकेगा नहीं साला..!!


घरवाले अच्छी खासी बेजती

करने के बाद बोलते हैं…..

तुम्हारे भले के लिए ही बोल रहे हैं..!!


नए-नए रास्ते अपने आप मिल जाते हैं

जब पता चलता है कि आगे चालान

कट रहा है..!!


Jokes funny shayari


अगर कोई लड़की तुम्हारा

मन चुराकर ले जाए….

तो उसे क्या कहेंगें मंचूरियन ..!!


फनी शायरी


घनघोर सिंगल हु इसलिए बस मान लेता हु

की वो मेरी है इसी से काम

चलाना पड़ता है..!!


हमें तो काम ने लुटा कामचोरी में कहाँ दम था

रात को आता हूँ online

क्युकी दिन में टाइम कम था..!!


सुनो फलानि जी इश्क़ में अपना एक

ही उसूल है

तू भी कुबूल है और तेरी सहेली

भी कुबूल है..!!


कोई लड़की नहीं पटा पाया इस बात का गम तो है

लेकिन इस बात की ख़ुशी भी है

की मुझे भी तो कोई लड़की नहीं पटा पाई..!!


इतने साल हो गए अभी तक सिंगल हूँ

कभी कभी तो लगता है मै ही

राहुल गाँधी हूँ..!!


Final words on Funny Shayari


आज की इस बेहतरीन पोस्ट funny shayari को अपना कीमती समय देने के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। आशा करता हूं मेरी पहली पोस्टों की तरह ही आपको आज की यह पोस्ट भी बहुत पसंद आई होगी। इसी तरह की और नए-नए कंटेंट के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद।


– More Video For Subscribe YouTube Channel 


Website Mor Updates For Go On Home Page

Related posts

Leave a Comment