Friendship Day Quotes One such word, which has a very special importance in our life, a friend is the one who supports us in both happiness and sorrow, which inspires us to move forward. Friendship is such a relationship that does not break quickly. True friends are We sacrifice our lives for our friends, if we don’t have friends, life becomes very colourless, we laugh with friends, we share our heart with them.
So today in this post we have brought some great thoughts on friendship which you will like very much. So let’s read Two line friendship day quotes . When we want to show our friends that how much we love them. And how important they are in our life. Then we need some such quotes. Which will further increase our respect in the heart of our friend.
Table of Contents
Friendship day quotes in hindi
जनाब गांव मोहल्ले ओर शहर में भी शोर मचाते है
हमारे सच्चे यार जब एकजुट हो जाते है..!!
इस मतलबी दुनिया से दूर एक नई दुनिया बनाते है
बिछड़े दोस्तो को ढूंढकर चलो यारो खुशियां मनाते है..!!
जिसे दिल की कलम
ओर भरोसे की इंक कहते है
इतने हसीन लम्हों
को ही तो दोस्ती कहते है..!!
आज भी नादानियां की यादें ताजा कर लेता हूं
बड़ा सा गेट होते हुए भी
दोस्तों मैं दीवार फांद लेता हूं..!!
मुसीबत में भी सबसे पहले जो साथ देता है
ऐसा कोई ओर नही सिर्फ
सच्चा यार ही होता है..!!
खुद से भी ज्यादा मैं यारो पर भरोसा करता हूं
इसीलिए दोस्तो की सलामती
के लिए दुआ करता हूं.!!
एक उम्र गुजर जाती है
यारी निभाने में
जिंदगी लग जाती है
सच्ची दोस्ती बनाने में.!!
ना जाने वो दिन कब आएंगे
हम सब यार दोबारा
जाने कब मिल पाएंगे
वो मस्ती भरे दिन और
वो बचपन वाले यार
हमें बहुत सताएंगे.!!
दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है
जो बिना किसी मतलब के बनाया जाय
तो सभी रिश्ते से मजबूत बनता है.!!
एक शाम दो लोग
नदी किनारे बैठे रहे ओर दुनिया वाले
गहरी दोस्ती को प्यार कहते रहे.!!
Sad friendship day quotes in hindi
दोस्ती एक ऐसी कमाई है यारो
जो दिमाग से नही
दिल से निभाई जाती है.!!
चलो यारो जिंदगी में
नये अरमान संजोते है
इन हसीन लम्हों में
हम यारो की गुप्तगू को सुनते है.!!
गली के बच्चे घर से बाहर नही आते
अब वो पुराने नटखट यार
खेलते नजर नही आते.!!
महफिल तो यारो से बनी थी
जब उसकी पार्टी में हमने
खूब गुलछर्रे उड़ायी थी.!!
आओ दोस्तो जिंदगी
को एक नई दिशा देते है
गमों से दूर जाकर
खुशियो को जीते है.!!
Friendship Day Quotes Hindi Wishes
वो स्कूल के दिन
बड़े ही हसीन होते थे
जब सच्चे यार बड़े ही
मौज मस्ती वाले होते थे.!!
छुप गया चांद आसमां में
तेरे जैसा यार ना मिला
मुझे इस जहां में.!!
बुरे समय में मैंने
हर एक को आजमाया है
तुझे छोड़ मेरे दोस्त
कोई ओर ना काम आया है.!!
Friendship day quotes
वो दोस्ती भी कैसी दोस्ती है जनाब
अगर उसके दोस्तो में तुम मशहूर ना हो.!!
जो आंखें आपको
समझ सके वही दोस्त है
वरना खूबसूरत तो
बागो में फूल भी होते है.!!
आज फिर से मेरे
सच्चे यार बिछड़ गये
उनकी याद में हम बेचैन हो गये.!!
अब दोस्ती स्टोरी में मेंशन दिखती है
अब चौराहे पर बैठने यार नही आते.!!
ऐ जिंदगी कभी हालात
मंजर कभी बाजार होते है
हजारो मुश्किलो में भी
साथ मेरे यार होते है.!!
अगर मैं रूठ भी जाऊं तो
वो कमीने मुझे मना लेते है
ऐसे नटखट यार इस
जहां में कहां मिलते है.!!
नफरत के शहर में इश्क के दीदार चाहिए
जिंदगी एक कशमकश में है यारो
साथ निभाने वाले सच्चे यार चाहिए.!!
सुना है जनाब पागल खाने से
कुछ कैदी फरार हो गए
कुछ वापस चले गए ओर
कुछ हमारे यार हो गए.!!
Friendship day love quotes in hindi
दोस्ती नाम के आगे क्या लगता है
मुझे ना मतलब उससे है
दुनिया ये कुछ भी बोले
मुझे मोहब्बत सिर्फ दोस्त से है.!!
समुंदर की लहरे तूफान की तरह
मेरी कश्ती डुबाने की कोशिश में थी
पर उसे कहां मालूम था कि
हमारी दोस्ती उससे भी गहरी थी.!!
क्यो हो उदास अगर वफादार यार नही
परेशान मत हो जनाब
सूरज के पास भी तो तारे नही है.!!
ढूंढ रहा था मैं सर छुपाने बरसात में
मुझे ऐसा दोस्त मिला
जो मेरा आसमा बन गया.!!
तू मिला तो सब मिला
मैं तन्हा शायद था कब से
मतलब जाना मैंने इस दुनिया में
दोस्ती का तू मिला है यार जब से.!!
रूठना मनाना और रुलाना
ऐसा कोई हिसाब नही करते
किस्मत कितना भी खेल ले हमसे
मेरे यार जमाने के वार से नही डरते.!!
best friendship day quotes
दोस्त भी राह की दीवार समझते है मुझे
मैं समझता था मेरे यार समझते है मुझे
मैं बदलते हुये हालात में ढल जाता हूं
देखने वाले अदाकार समझते है मुझे.!!
ये तड़प ये गुमनामी कैसी है
अपनो के बीच ना जाने ये दूरी कैसी है
पता नही था कि ऐसा भी वक्त आएगा
ना जाने कि यारो के बीच
ये अजीब उलझन कैसी है.!
दूध से बस हड्डियां मजबूत होती है
और चाय से दोस्ती कॉफी तो
बड़े लोगो का शौक है
जनाब हम और हमारे यार
तो चाय के ही दीवाने है.!!
शर्तो की नींव पर रिश्तो की
इमारत डगमगाती है
थोड़ी नाराजगी थोड़ी
शिकायते प्यार में होती है
ज़िद और अहंकार की
बलि चढ़ गए कई रिश्ते सिर्फ यारी ही है
जो बिना शर्तो पर टिकी होती है…!!
Final words on Friendship day quotes in hindi
हमने इस न्यू ब्लॉग पोस्ट friendship day quotes पूरी तरह से हिंदी भाषा में प्रकाशित किये है। आपसे अनुरोध है की अगर आपको हमारा यह प्रयास पसंद आये तो कृपया कर हमें अपने विचार एवं सुझाव अवश्य लिखे। यदि यह शायरियां आपके दिल को छू गई है तो आप इन शायरियों को अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह की प्यार भरी और रोमांटिक फ्रेंडशिप कोट्स सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कीजिए।
– More Video For Subscribe YouTube Channel