Emotional Sad Shayari : हैलो दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद करती हूँ आप सभी अच्छे होंगे। अक्सर जिंदगी हमें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है। जहाँ हम खुद को अकेला और तन्हा महसूस करने लगते हैं। अक्सर किसी भी रिश्ते में जब दूरियां बढ़ जाती है तो इंसान का साथी केवल तन्हाई रहती है।
इसलिए इस इमोशनल परिस्थिति में आपका मनोबल बढ़ाने के लिए आपके दुःख को कम करने के लिए मै आज की पोस्ट इमोशनल सैड शायरी में आपके साथ Heart touching emotional shayari इत्यादि शायरिया साझा कर रहा हूँ। आप इन शायरियों को पढ़िए और अपने दर्द को कुछ हद तक कम कीजिए।
Emotional sad shayari
आवाज उन्हें दी जाती है जिनके
लौटकर आने की उम्मीद होती है..!!
टेलीफ़ोन के समय परिवार सयुंक्त था
मोबाइल ने आते ही घर के एक-एक
सदस्य को अलग कर दिया..!!
पहले जिस्म को रखकर रूह को बाद कर दिया
ये आज के लोगो ने मोहब्बत को
बर्बाद कर दिया..!!
आपका दर्द सिर्फ दो लोग ही जानते हैं
एक आप खुद दूसरा ईश्वर तीसरा कोई नहीं..!!
दिल में बसे हुए लोगों को दिमाग
कभी पढ़ ही नहीं पाता..!!
दर्द से लगाव खुशियों से बैर है
यूं समझो हम बर्बाद ए मोहब्बत
की मूरत है..!!
देखना तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे हम
अगर तुम ना मिले तो सच में
मर जाएंगे हम..!!
एहसास तुझे तब होगा जब
तुझे पता चलेगा कि
तेरे लिए रात भर जागने वाली लड़की
हमेशा के लिए सो गई..!!
प्रेम उम्मीदों का दीया है इसमें
कोई हसरतें नहीं होती
प्रेम में होती है फिक्र प्रेम में सरहदें नहीं होती..!!
बहुत ज्यादा फर्क पड़ने के बाद
फिर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता..!!
Heart touching emotional sad shayari
सारी कोशिश करके देख ली
सबसे लड़ भी लिए लेकिन फिर भी
कमबख्त अपनी किस्मत से हार गए..!!
इतना आसान नहीं है बेरोजगार रहना
यूं समझ लो तानों का दरिया है
बेज्जती से तैरकर जाना है..!!
साला LIFE LINE तो दूर की बात
यहां तो LIFE ही LINE पर नहीं है मेरी..!!
दिल कहता है खामोशी से रात गुजारी जाए
दर्द की जिद है कि
उसे भी खबर हो जाए..!!
वो मिला नहीं वो बात अलग है लेकिन
बेहद चाहा था उसे यह भी तो झूठ नहीं है..!!
मत हो परेशान बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे..!!
जो रिश्ते दिल से जुड़े होते हैं
वो जिंदगी भर तो साथ रहते ही हैं
जिंदगी के बाद भी साथ रहते हैं..!!
खुद के हक में फैसला नहीं लिया मैंने
तेरी खुशी के लिए खुद को समझा लिया मैंने..!!
Emotional sad shayari in hindi
गुरुर ना करना अपनी मोहब्बत पर
सब वक्त आने पर छोड़ जाते हैं..!!
ए जिंदगी तुझसे भी शिकायत बहुत है
संभल जा वरना तुझे भी छोड़ दूंगा..!!
ना अच्छापन जरुरी है ना ही
अच्छा कद होना जरूरी है
यदि मोहब्बत को पाना है तो सरकारी
पद होना जरूरी है..!!
हादसे कुछ इस तरह बढ़ते गए
बयां करते-करते अल्फाज कम पड़ते गए..!!
आज हर इंसान के पास ई-मेल है लेकिन
एक इंसान का दूसरे इंसान से
कोई मेल नहीं है..!!
मेरे जिस्म की हिस्सा थी वो
बात सिर्फ लड़की और प्यार की नहीं है..!!
निभाने वाले रास्ते ढूंढते हैं और
छोड़ने वाले बहाने..!!
एक ख्वाहिश थी अपनों के साथ रहने की
मगर अपनों ने उसे ख्वाहिश ही रहने दिया..!!
Love emotional sad shayari
यह महफिल है यह आवारगी यह मशहूर होने का गम
एक तेरी खातिर अपनी सारी खुशियां मिटा चुके हैं हम..!!
तेरी जुदाई में इस तरह हम तड़पते हैं
कि जैसे टूटकर बादल घने बरसते हैं..!!
अक्सर रिश्ते निभाने वाले अकेले पड़ जाते हैं
कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं..!!
चाहे बरसों बीत जाए उसके दीदार में
मगर किसी और को नजर उठाके नहीं देखेंगे..!!
मुकम्मल नहीं हो सका प्यार हमारा
मगर ताउम्र उसके ही रहेंगे..!!
संस्कार ही ऐसे हैं हमारे
दिल से उतरे हुए लोगों से भी
बात करने की तमीज नहीं भूलते..!!
जरूरी नहीं हर मुस्कुराहट के
पीछे हंसी होती है
कभी-कभी आंसू में
छुपी एक खुशी होती है..!!
आबाद तो नहीं पर यह दिल बर्बाद तो है
मैं कहता हूं
कोई बात नहीं पर बात तो है..!!
छुपे हुए ही हो भला पर जज्बात तो है
चाहे खयालों में मिले
पर मुलाकात तो है..!!
Emotional sad love shayari
खून के आंसू रोता है यह दिल तुझे कहीं
और देखके
नाम जो लिख दिया हमने तेरा
अपना दिल कुरेद के..!!
कोई बात नहीं अगर तू मेरे साथ नहीं
सिर्फ परेशान हूं
इससे बुरे मेरे भी हालात नहीं..!!
रहने दो मुझे दर्द-ए-इश्क में
सुकून ऐ जिंदगी आशिकों को
रास नहीं आती..!!
अपने अंदर दर्द को बस
कुछ यू छुपा रहे हैं
आंसू आंखों में रोककर
जबरन मुस्कुरा रहे हैं..!!
मुझसे ना पूछना किस हाल में हूं मैं
बात सीधी सी है बेहाल में हूं मैं..!!
तू जब से सनम कहीं और है
यहां बस दर्द का दौर है..!!
दर्द छुपाने का क्या हुनर दिखलाया है
आंसू छलका फिर भी
बदनाम प्याज बताया है..!!
Sad emotional shayari in hindi on khamoshi
आज फिर एक शरारत
मेरे साथ हो रही है
शक की आग लगाकर
वफा की बात हो रही है..!!
हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है
मेरा दिल तोड़ कर मुझे
कहीं का नहीं छोड़ा है..!!
चाहे कितना भी हंस लो खेल लो
दुनिया के मेले में
लेकिन जो दिल में बसा हो ना
याद वही आता है अकेले में..!!
दिल तोड़ना बड़े अच्छे से आता है
उसे जब भी मिलता है
सिर्फ जख्म ही देता है..!!
जिंदगी तो कब की छोड़ गई हमें
अपनी लाश लिए अब मौत की तलाश
कर रहे हैं हम..!!
जिसमें दफन है कई जख्मों का दर्द
वही एक खामोश समंदर हूं मैं..!!
मुझसे ना पूछो मैं क्या कर रहा हूं
सदा ए इश्क के जख्मों पर
मरहम लगा रहा हूं..!!
Emotional heart touching sad shayari
ए खुदा जरा बताओ
आज कौन सी बात नई हुई
आज भी दर्द-ए-शान से तनहा-ए-रात हुई..!!
दर्द और उलझनो को समेट रखा है
दिल में मैंने और
लोग समझते हैं कि मैं सुकून में हूं..!!
कभी लगता है खुदा से शिकायत कर दे
क्योंकि हमें उन्होंने छोड़ दिया
जिनके लिए हम ने हजारों को छोड़ा..!!
लिखकर तनहाइयां मैं खुद नहीं रोता
हां वह बात अलग है
रात भर मैं खुद नहीं सोता..!!
चलो भुला दूंगा तुम्हें
यह सोच कर कि
तुम हमारे किस्मत में नहीं
पर तुम्हारी यादों का क्या..!!
अजनबी तो रास्ता भी सही बताते हैं
यह करीब से जानने वाले ही
अक्सर दर्द दे जाते हैं..!!
दिल में चोट हमें भी लगी थी लेकिन
तुम्हारी खुशियों के लिए हमने
तुम्हारे दिए सारे जख्मों को भुला दिया..!!
Final words on Emotional sad shayari
तो प्रिय पाठको आज की इस पोस्ट emotional sad shayari में आपने पढ़ा कई दर्दनाक शायरियो का संग्रह। आपको यह शायरी की पोस्ट पढ़कर कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। और मेरे पाठकों अगर आप किसी तरह के मोटिवेशनल इमोशनल शायरिया या कोट्स पढ़ना चाहते हैं। तो मेरी साइट पर जरूर विजिट करें यहाँ आपको यूनिक कंटेंट और अच्छे क्वालिटी की इमेजेज मिलेंगी जिन्हे आप सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
– More Video For Subscribe YouTube Channel