Attitude Shayari in Hindi
Attitude Shayari ऐटिटूड एक मानवीय व्यवहार होता है। जिसके जरिये हम सभी अपने विशेष होने को दिखाते हैं। दोस्तों आज का समय अपने आप को सबसे अलग दिखाने का समय है। और अपने आप को अलग हम अपने ऐटिटूड से दिखा सकते हैं। आये दिनों लोग सोशल मीडिया पर वही पुरानी किलर ऐटिटूड शायरी का स्टेटस लगाते हैं। लेकिन अगर आप उन लोगो में से हो जो नई ऐटिटूड की शायरी से अपने ऐटिटूड को सबसे अलग दिखाना चाहते हैं।
तो आज मेरी इस धमाकेदार पोस्ट ऐटिटूड पर शायरी को एक बार जरूर पढ़े। यहाँ लिखी गयी सभी शायरिया बहुत शोध विचार के बाद लिखी गयी है। जो आपके ऐटिटूड को सबसे बेस्ट दिखाने में एकदम परफेक्ट है। तो देर किस बात की, चलो ऐटिटूड शायरी, Attitude boys shayari, Instagram shayari attitude हिंदी को पढ़ते हैं। और अपने ऐटिटूड के स्टेटस को अपडेट करते हैं।
Attitude shayari
मासूम लोग मासूम होते हैं बेवकूफ नहीं
यह बात अत्यधिक अकलमंद लोग नहीं समझ पाते हैं..!!
उखाड़ने की बात करेगा तो बेटा सुन
उखाड़ूँगा बाद में फाड़ूँगा पहले..!!
हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है..!!
हमसे भीड़ने की कोशिश ना करिए लाडले
अगर हम आग तो तू राख है और एक नहीं
हम दोनों भाई खतरनाक है..!!
ऐटिटूड की बात मत कर पगले
जितनी तेरे यहाँ लोकल ट्रेने चलती है
उतने मेरे ऊपर केसेस चल रहे हैं..!!
औकात बनानी पड़ती है लाडले
इंस्टा स्टोरी में बदमाश लिखने से
कोई गैंगस्टर नहीं बनता..!!
हम ऐटिटूड के वो खूंखार शेर हैं
जिसके सामने सबकी औकात ढेर हैं..!!
हम वो लाजवाब खिलाडी है जानेमन
जो हर एक खता का हिसाब रखते हैं..!!
अब मुझको मुझमें खोने दे
जिंदगी में जो होना है होने दे..!!
मैं पागल हूं अपनी मंजिल के पीछे
क्योंकि मुझे पता है सारा गेम पैसे का है..!!
Attitude shayari in hindi
संघर्ष बयान करता है बंदे में दम कितना है
दूसरों की बुराइयां करने से
मुकाम नहीं बनते..!!
ना घमंड रखता हूं ना गुरुर रखता हूं
जिनसे मेरी बनती नहीं
मैं खुद को उनसे दूर रखता हूं..!!
उम्र थोड़ी कम पर बहुत चर्चे हैं
जितनी तेरी सैलरी है उतने तो मेरे खर्चे हैं..!!
हमारी हस्ती ही ऐसी है जनाब मस्ती मस्ती में
लोगों को उनकी औकात
याद दिला देते हैं..!!
तू मेहनत कर छोटे तेरी तरक्की का शोर
तेरी BMW मचाएगी..!!
जो इज्जत से बात करेगा उसके लिए राम-राम
और किसी ने बदतमीजी करने की
कोशिश की तो उसका काम तमाम..!!
अपने दम पर अपनी पहचान बनाऊंगा
कुछ दिन रुक जा तुझे तेरी औकात दिखाऊंगा..!!
जमीन में गाड़ देंगे 6 फुट नीचे
क्योंकि मेरे दोस्तों का फुल सपोर्ट है मेरे पीछे..!!
Boys attitude shayari
दुश्मन को कभी मौका और
प्यार को कभी धोखा
हमारे संस्कारों में नहीं है..!!
न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा
तो बस तबाही होगी..!!
अभी जमाना खिलाफ है मेरे इसीलिए मौन हूं
वक्त आने दे बेटा फिर तुझे बताऊंगी मैं कौन हूं
फालतू सुनने और बोलने की आदत नहीं हमारी
पर हक की बात पर आग लगाने का दम रखते हैं..!!
लोग तो कुछ भी कहेंगे
इनकी बातें हंसते हुए टाल दो
इनका तो काम ही है जलना
तुम भी जले पर नमक डाल दो..!!
वक्त भी हमारा होगा ताज भी हमारा होगा
स्कूल का Backbencher लौंडा हूं
शहर कोई भी हो राज हमारा ही होगा..!!
अरे उसके जाने के बाद टूट गया था मैं
लेकिन अब दिल में आस जगाना है
बहुत तारीफ करती थी अपनी सहेलियों की
अब उन्हें ही पटाना है..!!
हां मानता हूं पुराना हो गया अंदाज हमारा
पर यह मत भूलना आज भी बाप हूं तुम्हारा..!!
Attitude shayari two line
एक दिन नहीं दो दिन नहीं हर रोज करेंगे
हमें छोड़कर जाने वाले
मेरी कामयाबी देखकर अफसोस करेंगे..!!
अरे एक बार जो नजरों से गिर गया वह गिर गया
दूसरा मौका नहीं दिया
यारी करी तो दिल से करी मेरी जान
कभी धोखा नहीं दिया..!!
जहां कैरेक्टर पर उंगली उठ जाए वह काम
नहीं करते और जहां बात आए यारी कि
वहां हम मरने से भी नहीं डरते..!!
अरे अपनी मेहनत से आगे आए हैं
ना हम पर है किसी का जोर
खोकर पछताओगे पूरी जिंदगी मेरी जान
ना हम मिलेंगे ना हम सा कोई और..!!
इतनी मोहब्बत किसी से नहीं करते
कि उसकी कमी हमें बेताब कर दे
इतना किसी को सर पर नहीं चढ़ाते कि
वह हमें बर्बाद कर दे..!!
अपनी बातों के पक्के हैं नहीं करते बातें नकली
एक फोन पर पूरी फौज आ जाएगी
क्योंकि देसी बालक है पगली..!!
मेहनत इतनी चल रही है कि
दिल के साथ-साथ दिमाग भी हांप जाए
और रुतबा ऐसा बनाना है कि सामने वाला
नाम सुनते ही कांप जाए..!!
अरे दिल देखना चाहता है दोस्त
तो कभी साथ बैठकर देख और अगर
ताकत देखना चाहता है तो कुछ कह कर देख..!!
Love attitude shayari
धोखे तो मिलेंगे मेरी जान कांटों से भरा रास्ता है
आऊंगा वापस कामयाब होकर
मेरी मां का मुझे वास्ता है..!!
अरे अकेला ही काफी हूं दोस्त
नहीं चाहिए किसी का सहारा
ना हम किसी के और ना ही कोई हमारा..!!
अरे हमारी ताकत का अंदाजा तु नहीं लगा पाएगा
और हम तेरे साथ क्या कर सकते हैं
यह तुझे खुद वक्त बताएगा..!!
तुम तो अभी से कांपने लगे मेरी जान
यह तो बस शुरुआत है
हंसने वालों की धज्जियां उड़ाकर रख देंगे
बस कुछ समय की और बात है..!!
करेक्टर दोगलों जैसा नहीं मेरा जो मुझे इल्जाम
दे रहे हैं बहुत भारी पडूंगा एक दिन उनपे
जो आज मुझे हल्के में ले रहे हैं..!!
जो बात लोगों को पसंद ना आए वही बात कहेंगे
और जो हमसे जलते हैं उन्हें हमेशा जलाते रहेंगे..!!
मुश्किल चाहे कैसी भी हो हंसते-हंसते झेलूंगा
राजपूत हूं जन्म से इसलिए खेल बड़ा ही खेलूंगा..!!
मुझे नीचे गिराने वाले यह बात जान ले
जब बार-बार नाकाम हो रहा है तू
तो क्यों न मुझे अपना बाप मान ले..!!
Attitude wali shayari
एक दिन तेरे दिए हुए दर्दों का हिसाब करूंगा
ट्रेंडिंग में आने दो जान
तुम पर अपने एटीट्यूड से वार करूंगा..!!
अपनों के दिए मेरे दिल में जख्म रखता हूं
इसीलिए ही आजकल मैं लोगों से
वास्ता कम रखता हूं..!!
सबर रख बेटा सब कुछ जान जाएगा
मैं कौन हूं तू भी पहचान जाएगा..!!
Final words on Attitude Shayari
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट attitude shayari जरा सी भी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करना। मै आशा करती हु आप मेरी इस शायरी से संतुष्ठ हुए हैं। अपना प्यार और समय देने के लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी धन्यवाद।
– More Video For Subscribe YouTube Channel