Motivational Shayari : Friends, you all know that success in life does not come easily. It requires real hard work and dedication. Many times it happens that we are very close to our destination, we are about to achieve it, but due to a sudden change in circumstances, we are away from success for a while. At this time Manzil tries our courage. Many people give up due to these difficult situations and become hopeless.
So in order to keep your spirits up and keep your hard work going, in today’s post we are sharing with you Motivational shayari in Hindi, Life motivational shayari Read these shayari. This will motivate you so that you will definitely achieve your goal.
Table of Contents
Motivational shayari
आपका सम्मान खुद से ज्यादा करेंगे लेकिन
किसी भी हाल में अपने स्वाभिमान
के साथ समझौता नहीं करेंगें..!!
यह जो गम है तुम्हारे हौसलों
के आगे कम है..!!
जिंदगी हर घड़ी बनवास है
इस बनवास से निकलने का रास्ता
खुद ही बनाना होगा..!!
व्रत प्रतिष्ठा करना कोई जरूरी नहीं है
परमात्मा हर उस दिल की सुनता है
जो पवित्र निर्दोष और ईमानदार है..!!
रास्ते कितने भी कष्टदायक क्यों ना हो
अगर हौसले उफान पर हैं तो
हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है..!!
दुनिया क्या कहेगी क्या सोचेगी
इस मामले को छोड़ दो
कामयाबी पानी है तो
खुद को निरंतर
मेहनत से जोड़ लो..!!
मेरी काबिलियत हर मुश्किल पर भारी है
क्योंकि जी तोड़ मेहनत मेरी वफादारी है ..!!
जो परिस्थितियों को सहना सीख जाते हैं
वो बहाना बनाना और कहना छोड़ देते हैं..!!
Success motivational shayari
दिखावा कभी मत करना
जिस दिन काबिल हो जाओगे
खुद-ब-खुद लोगों को परफेक्ट नजर आओगे..!!
तीन चीज हमेशा प्राइवेट रखो
अपना प्यार अपना पैसा और अपना
अगला कदम..!!
फिर से शुरू कर रहा हूं जिंदगी को जीना
इस बार औरों से ज्यादा
खुद का ख्याल रखूंगा..!!
कौन कहता है सफलता Luck से मिलती है
मेहनत में आग हो तो
मंजिल भी झुका करती है..!!
मुश्किलों को पैरों से रौंदकर आगे बढ़ जाना है
अब तो सफलता का मेडल
पाकर ही वापस घर आना है..!!
मेहनत इतनी निष्ठावान तरीके से करो
कि मंजिल भी तुम तक
पहुंचने में उतावली होने लगे..!!
नाम उन्हीं का ऊंचा होता है
जो बस्ती से निकलकर हस्ती बन जाते हैं..!!
Motivation shayari
बिना पासवर्ड के जब तुम्हारा मोबाइल
नहीं खुलता तो बिना मेहनत के
सफलता का दरवाजा कैसे खुलेगा..!!
ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान है
मुझे तो बस इतना पता है मेहनत करने
वाले के साथ हमेशा भगवान है..!!
लोग कहते हैं एक दिन में कुछ नहीं होता
लेकिन मेरी मेहनत कहती है
सब्र रख एक दिन सब कुछ होगा..!!
हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं
तो यूं ही मेहनत करते रह
तू वो पाएगा जो तूने सोचा नहीं..!!
फिका ना पड़े कभी आपकी मेहनत के रंग
आप हमेशा मुस्कुराते रहें
अपनों के संग..!!
कहने को तो सभी रिश्ते अच्छे होते हैं
पर असलियत में जो रिश्ते
बुरे समय पर साथ दें वही सच्चे होते हैं..!!
ना किसी से मांगा है ना किसी के पैर पकड़े हैं
हमारी एक नंबर की मेहनत है
और दूसरा हमारे इरादे तगड़े हैं..!!
जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है..!!
Best motivational shayari
सफर मुसाफिर की पहचान है
संघर्ष तो करना ही पड़ता है
आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है..!!
अगले मेडल पर अब सिर्फ हमारी बारी है
क्योंकि खामोशी से
हमारी मेहनत जारी है..!!
जो मेहनत को अपना जिगरी दोस्त बनाते हैं
वो अपने दम पर
सफलता जरूर पाते हैं..!!
मेहनत से अपनी किस्मत को जांच लेंगे
जिद्दी बाप की औलाद हूं साहब
मंजिल को पाकर ही सांस लेंगे..!!
जो करना है खुद से करो क्योंकि
सबके Role और Gole अलग-अलग है..!!
जिनमें कुछ करने के इरादे होते हैं
वो बहानों से नहीं मेहनती अंदाजो से लड़ते हैं..!!
दुनिया का तो पता नहीं मेरा सिर्फ यही कायदा है
आज मेहनत कर लो
कल फिर फायदा ही फायदा है..!!
जिसके हिस्से जितना संघर्ष लिखा है
उसके हिस्से उतना परिणाम भी आएगा..!!
Motivation shayari in hindi
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ
और मंजिल को अपने कदमों में पाओ..!!
जब तक आप खुद को मोटिवेट नहीं करोगे
तब तक कोई भी आपको
मोटिवेट नहीं कर सकता..!!
तुम जितना परेशान होगे
यहां तुम्हें उतना ही परेशान किया जाएगा
थोड़ी हिम्मत रख ले बंदेया दिन तो तेरा भी आएगा..!!
स्वयंमें आत्मविश्वास जगाना होगा
वह जो मंजिल पाने की आग थी
उसे फिर लगाना होगा..!!
अगर कुछ कर गुजरने की हिम्मत रखेगा
तो रास्ता खुद-ब-खुद
बनता जाएगा..!!
मेहनत करना कभी मत छोड़ना
क्योंकि अगर हार गए तो सीख
मिलेगी और जीत गए तो अनुभव !
जमाना तेरे मुस्तकबिल पर
लाख सवाल उठाएगा
पर तू रुकना मत तब तुझे तेरी
मेहनत का विश्वास जीताएगा !
जिंदगी बात बात पर रुलाती है
जो हर परिस्थिति के आगे
डट कर खड़ा रहता है
जिंदगी उसके सामने सर झुकाती है !
Motivational shayari for students
वक्त तुम्हारा है सपने भी तुम्हारे हैं
चाहो तो सोने में बिता दो
या सोना बन के दिखा दो !
एक व्यक्ति को जीवन में
आगे बढ़ने के लिए दूसरों से नहीं
खुद से लड़ने की जरूरत होती है !
जब आप आलस करते हो
तो सब कुछ मुश्किल लगता है
लेकिन जब आप मेहनत करते हो
तो सब कुछ आसान लगता है !
पर्वतों को तोड़कर जो रास्ता बनाएगा
जमाना भी एक दिन
उसके पीछे पीछे आएगा !
जब आएगी सब्र की परीक्षा
गुजर जाएंगे वह भी पल
हिम्मत और विश्वास तुम मत हारना
जरूर मिलेगा मेहनत का फल !
अगर निकलना है सबसे आगे
तो भाग करके देख पूरे करने हैं
सपने तो जाग कर के देख !
जो वक्त की बिसात पर
तू मेहनत के हौसले बिछाएगा
सफलता को अपने कदमों में पाएगा !
किसी के भरोसे मत बैठो
पर्वत तूफानों को भी रोक लेता है
अपनी मेहनत पर भरोसा रख
परवाना मेहनत का फल जरूर देता है !
Motivational shayari two lines
निगाह रख लक्ष्य पर
तु मुश्किलों से डर नहीं
कठिन डगर पर चलकर ही
तू मंजिलों को पाएगा !
निगाह रख लक्ष्य पर
तु मुश्किलों से डर नहीं
कठिन डगर पर चलकर ही
तू मंजिलों को पाएगा !
कदमों को करके कठोर
तू खुद को जो जलाएगा
सदमे हर सफर के फिर
हंस के झेल जाएगा !
ख्वाहिशें उछाल दी है हमने
हौसलो की वादियों में
देखते हैं कितना दम है
मुश्किलों की आंधियों में !
मेहनत कर मंजिल भी मिलेगी
मुकाम भी मिलेगा और
सफलता से तेरा चेहरा भी खिलेगा !
सफलता पाना तेरा मुकाम है
क्योंकि तेरे ऊपर बहुत सी
जिम्मेदारियां और काम है !
साधनों की कमी के कारण
होना मत तुम उदास
भरोसा रखो मेहनत पर
सफल होगा तुम्हारा हर प्रयास !
समय को बर्बाद करके
जिंदगी को यूं लाश ना कर
मंजिल जरूर मिलेगी
मेहनत से रास्तों की तलाश कर !
बात किस्मत की नहीं
मेहनत और लगन की है
अगर लिया मन में ठान
तो जरूर मिलेगी पहचान !
छोटी सी उम्र में तूने
बड़ा रुतबा पा लिया
लगता है तूने अपनी
मंजिल से दिल लगा लिया !
मत छोड़ो उम्मीद
मेहनत एक दिन रंग लाएगी
हौसला रख बुलंद अपना
एक दिन कामयाबी जरूर आएगी !
जो हर परिस्थिति में मेहनत करने जाते हैं
मेहनत से भी ज्यादा सफलता वो पाते हैं !
हुनर जीतने का और
हौसले की आश रखता हूं
मंजिल चाहे कितनी भी दूर हो
दिल में विश्वास और मेहनत पास रखता हूं !
हाथों में लकीर होने से कुछ नहीं होता
मेहनत करने से तकदीर बदलती है !
मेरे सभी दोस्तों मैं आप सभी से उम्मीद करती हु की आज की motivational shayari आपको बेहद पसंद आयी होगी। आपको इस पोस्ट में कौन सी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आयी कमेंट करके जरूर बताएं। और यदि पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। धन्यवाद।
SHAYARI HINDI QUOTES ENGLISH NEWSPAPER TRENDING NEWS WISHES LIFESTYLE
If Any Issue Create In Website So Send E mail – techfakt16@gmail.com