Best Good Night Quotes in Hindi: In today’s busy life, often people are not able to spend time with their loved ones. Because of which the distance from loved ones starts increasing. To make these distances work, to keep the relationships intact, by sending good night messages, they give a feeling of belonging.
In order to maintain love and love between relationships, we have shared today’s post in Good Night Quotes, good night sandesh, Good night wishes in hindi, which you can share with your loved ones as well as on social media.
Table of Contents
Best Good night quotes in hindi
बहुत कर लिया काम ले लो अब विराम
चंदा मामा आए हैं कहने रात्रि का प्रणाम..!!
जितने के लिए जिद्दी होना जरुरी है
रातो रात कामयाबी नसीब नहीं होती..!!
अपना ध्यान रखना मेरी जान
मेरे पास सुकून की एक ही वजह है
और वो आप हो..!!
हर तरफ से हरा हुआ इंसान
एक समय में अंधविश्वास में भी विश्वास करने लगता है..!!
भरोसा एक ऐसी जंजीर है
जो हर रिश्ते को जोड़ के रखता है..!!
रात्रि का ये समय कितना प्यारा है
देखो आसमान में चाँद कितना न्यारा है..!!
मैं क्या चीज हूं यह
वक्त आने पर बताऊंगा ब्रो
फिलहाल तो आप सिर्फ wait करो..!!
हमने हर परिस्थिति में मुस्कुराना सीखा है
तभी तो हर दुख हमारे सामने फीका है..!!
सुलझती जिंदगी में उलझाने बेहिसाब
छूट रही है ख्वाहिशें संभालिए जनाब..!!
जो अपने दम पर अकेले चलते हैं
वह अपनी तकदीर स्वयं बदलते हैं..!!
Best Good night quotes in hindi with images
जिंदगी को अवशेष होने से पहले
विशेष बनाने की कोशिश कीजिए..!!
हर नई शुरुआत हमें डराती है
लेकिन याद रखो सफलता सबसे पहले
डर को हराकर ही आती है..!!
अहंकार दिखा कर के किसी रिश्ते
को तोड़ने से अच्छा है
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये !!
तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं
संगती का भी योगदान होता है..!!
नजरों में जमाने की बहुत बिंदास हूं मैं
आकर देख कभी रातों में कितना उदास हूं मैं..!
आपकी जिंदगी की हर रात
सुनहरे ख्वाबों से भर जाए
आज की रात से ही यह ख्वाब
आपकी पलकों पर सज जाए..!
चांदनी रात हो तारों की बारात हो
रात के सपने में तुमसे मुलाकात हो..!
गुड नाइट
Heart touching Best good night quotes in hindi
दुनिया में सब कुछ करना दोस्तों पर
किसी की फीलिंग को इग्नोर
करके मजाक मत उड़ाना..!
इस दर्द भरी जिंदगी में सुकून ढूंढिए जनाब
जरूरत तो कभी खत्म नहीं होगी..!
बहक जाती है नींद आखिर उनकी बात में
कुछ तो राज जरुर है इस काली काली रात में।
सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आती I
Good Night
आगाज़ तो कर आज नहीं तो
कल जीत की सुबह होगी I
Good Night.
सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी हैI
शुभ रात्रि!
दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता वही होता है
जिसमें एक हल्की सी मुस्कुराहट और
माफी से रिश्ता पहले जैसा हो जाए..!!
Best Good night though in hindi
मेरी फ्यूचर पत्नी तुम जहां
भी हो जल्दी सो जाया करो
ज्यादा ऑनलाइन रहने से
आंखें खराब हो जाती है।
गुड नाइट !
मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर
सोया करो हम भी आएंगे तुम्हारे
ख्यालों में इसलिए थोड़ी सी
जगह छोड़कर सोया करो।
शुभ रात्रि
इस प्यारी सी रात मे
प्यारी सी नींद से पहले
प्यारे से सपनों की आशा मे
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से।
शुभ रात्रि!
ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं
जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना।
शुभ रात्रि!
चाँद की चांदनी आपके आँगन को सजाए
आपकी नींद में प्यारे-प्यारे खवाब आए
और आप रात में भी धीरे-धीरे से मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि!
कहते हैं पुरे दिन में जो सोचते हैं
वह सब सपनो में आता है
हमारे सपनो में तो ना जाने
कितने ज़माने से आप
ही आ रहे हो 🧡🧡..
Good night.
ख़ामोशी की सुन आहट में
रातों को सो जाता हूँ
अपनी पलको से नाता तोड़कर
अश्को सा बह जाता हूँ।
गुड नाईट !
Love romantic good night quotes in hindi
हां में जानता हु पहरा है सख्त रातों का
मगर यकीन है यही से निकलेगा
काफिला तेरी यादो का।
शुभ रात्री।
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्री !
चांद में अगर नूर ना होता
यह तन्हा दिल मजबूर ना होता हम
आपको शुभरात्रि कहने जरूर आते
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
शुभ रात्रि !
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमे इसलिए
शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए।
Final words on Good Night quotes in Hindi
दोस्तों Best good night quotes in hindi की ये पोस्ट आपको कैसी लगी। मुझे पूरी उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी। रात में चाँद बड़ा ही प्यारा लगता है। चारो और सुकून होता है। तारे टिमटिमाते हैं। ऐसे मनोहर समय के लिए हमारे ये गुड नाईट कोट्स बहुत अच्छे हैं। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
SHAYARI HINDI QUOTES ENGLISH NEWSPAPER TRENDING NEWS WISHES LIFESTYLE
If Any Issue Create In Website So Send E mail – techfakt16@gmail.com